दुनिआ बहुत तेजी से बदल रही है उसी की रफ़्तार में टेक्नोलॉजी भी अपने आप अपग्रेड कर रही है अर्टिफिकल टेक्नोलॉजी की दुनिआ में हर रोज नए कीर्तिमान हो रहे है शायद ये कहना सही होगा जितनी तेज AI में अविष्कार हुए है ये कमाल की बात है ChatGPT , Google Gemini , गूगल का एक प्रोडक्ट नैनो बनानां इसका उपयोग हाई क्वालिटी वीडियो बनाने किया जाता है ऐसे कई सारे फ्री टूल मार्किट अवेलेबल है जिसमे चीन दीपसीक भी शामिल है पर बड़ी बात ये की मैं इस पोस्ट ये बात क्यों कर रहा हूँ तो इसकी एक वजह है Motorola जो की एक अमेरिकन ब्रांड है इसने एक ऐसा स्मार्ट फ़ोन लांच करने जा रही है जो आज की टेक्नोलोटी के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है इसके बारे मैं विस्तार से बात करेंगे।

Motorola Edge 70 Release date in India
Motorola Edge 70 Release Date भारत में 15 दिसंबर को मोटोरोला एज 70 का स्मार्ट फ़ोन लांच होने वाला है इस डेट का अनाउंसमेंट मोटो इंडिया ने X पर ट्वीट कर जानकारी साझा की , पब्लिक डोमेन इस फ़ोन जानकारी कम है पर फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन चर्चा की गयी है मोटो के एज 70 स्मार्ट फ़ोन स्नैपड्रगन 7 गेनेरेशन 4 चिप सेट के साथ आएगा।
मार्किट में प्राइस रेंज की खाशा चर्चा है पर लीक सूत्रों के हवाले से पता चला की इस फ़ोन कीमत लगभग 35000 हजार भारतीय रूपये हो सकती सकती है ये सिर्फ कयास मात्र है जब १५ दिसंबर को ये मोटो द्वारा लांच किया जायेगा तब इसके प्राइस काम होने की सम्भाना है
Motorola Edge 70 Specifications and feature :
Motorola Edge 70 Body Width : मोटोरोला एज 70 स्मार्ट फ़ोन मोटाई लगभग 5.99 mm होगी। मोटोरोला एज 70 प्रीमियम टेक्सचरड फिनिश के साथ आएगा जो आप हाथ में एक अलग गुड वाइव देगा
Camera in Motorola Edge 70 : मोटोरोला एज 70 के कैमरा की बाते करें तो ये स्मार्ट फ़ोन ट्रिपल 50 मेगा पिक्सिल कैमरे के साथ आता है। मोटो का ये 4K रेसोलुशन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो एक फ़िल्मी सिनोमाटिक ग्राफ़िक का काम करता है , साथ AI द्वारा फोटो और वीडियो के कलर ग्रेडिंग , वीडियो क्वालिटी को इन्हैंस किया जा सकता है। मोटो के इसमें वीडियो को स्लो मोशन के साथ ड्यूल कैप्चर वीडियो फीचर का मजा ले सकते हो। इस फोन के कैमरे में स्कैन फीचर भी है जिसका स्तेमाल आप QR कोड को स्कैन करने या डॉक्यूमेंट को स्कैन करके pdf बनाने में , साथ पीडीऍफ़ के पेज रिअरेंज में स्तेमाल कर सकते हो
Leave a Reply